पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में आज बिहार के DY.CM तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई के चार्जशीट पर फैसला हो सकता है..आज दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट में सुनवाई होनी है.अगर सीबीआई कोर्ट नये चार्जशीट को स्वीकार कर लेती है और तेजस्वी के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे देती है तो फिर तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ जाएगी और उन्हें कोर्ट से जमानत लेनी पड़ सकती है.सीबीआई ने 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल की थी .इस मामले में 12 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 21 सितंबर को सुनवाई की अगली तिथि तय की थी.इसलिए आज इस मामले में आज की सुनवाई अहम मानी जा रही है।
वहीं इस मामले में पहले ही लालू के खिलाफ केस चलाने के अनुमति केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही दे चुकी है,CBI ने बताया कि हमने लालू के अलावा रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाने की मंजूरी मांगी थी, जो फिलहाल नहीं मिली है।
सूत्रों की माने तो लैंड फॉर जॉब्स मामले में यह नया केस है। पुराने केस में पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी और बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। नए केस में भी लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले में CBI ने तेजस्वी यादव से दिल्ली में 11 अप्रैल को करीब 8 घंटे पूछताछ की थी। तेजस्वी CBI के समन को रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंचे थे। कोर्ट ने डिप्टी CM की CBI के समन को रद्द कराने वाली याचिका को खारिज कर दी थी.जिसके बाद वे सीबीआई कोर्ट के समक्ष पहुंचे थे।
इस मामले में सीबीआई पिछले साल मई और अगस्त माह में लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत करीबियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद ED ने लालू-राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, चंदा यादव, रागिनी यादव और तेजस्वी से पूछताछ की थी।