धरती खत्म होने वाले बयान पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा, मुख्यमंत्री को बता दिया कंप्यूटर निरक्षर

GridArt 20240911 220323351GridArt 20240911 220323351

विधानसभा में आरजेडी विधायक द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल करने पर सीएम नीतीश ने आपत्ति जताई और कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल करने से 10 साल पहले ही दुनिया खत्म हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने स्पीकर से इसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग कर दी। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को कंप्यूटर निरक्षर बता दिया है।

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी- माननीय श्री श्री नीतीश कुमार। पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है। दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले है जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा ,छात्र और महिला विरोधी है। निंदनीय”.

बता दें कि गुरुवार को विधानसभा में जब एक सदस्य को मोबाइल का इस्तेमाल करते सीएम ने देखा तो वह भड़क गए और सभी विधायको को हिदायत दे दी। आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव सदन में मोबाइल देखकर खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे। विभागीय मंत्री मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं, तभी सीएम नीतीश उठ खड़े हुए और सदन में मोबाइल फोन लेकर आने पर आपत्ति जताई।

सीएम नीतीश ने स्पीकर से कहा कि मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है। यह लोग मोबाइल लाकर उसमें सवाल पूछता है।सीएम ने कहा कि स्पीकर सुनिश्चित करें कि कोई मोबाइल लेकर सदन में ना आएं। यह सब 5-6 साल से शुरू हुआ है। पहले तो हम यह सब खूब देखते थे लेकिन हमने सब छोड़ दिया है। विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के धरती खत्म होने वाले बयान पर तेजस्वी ने हमला बोला है।

whatsapp