झारखंड में तेजस्वी को नहीं मिल रहा भाव, बोले मोदी के मंत्री … राजद नेता के पास कुछ नहीं बचा

GridArt 20240804 154824150

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच चल रही रस्साकशी अभी भी खत्म नहीं हुई है।अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि राजद वहां कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा उसे महागठबंधन से साथ मिलेगा या नहीं। इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव को कोई भाव नहीं दे रहा है।

इसके पीछे की वजह यह है कि जब हर कोई जान चूका है कि तेजस्वी यादव के पास कुछ भी नहीं बचा है। महागठबंधन के नेता भी यह जान चुके हैं कि इनको बिहार की जनता से नकार दिया और साथ ही साथ झारखंड की जनता भी तेजस्वी को नहीं देखना चाहती है। नित्यानंद राय ने कहा कि राजद के लोग जहां भी जाते हैं वहां पर वो लोग जातिवाद और धर्म की राजनीति करते हैं और अब यह बात हरके जनता समझ रही है और अब उन्हें भाव नहीं दिया जा रहा है। इसका एक ही मतलब है की जनता अब राजद और तेजस्वी यादव के पुरे परिवार को नकार चुकी है। इसके बाद भी वह बेकार के लगे हुए हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि यह लोग जहां भी रहें हैं वहां अपराधियों को सिर्फ संरक्षण देने का काम किया है। राजद और तेजस्वी ने हमेशा अपराधियों को संरक्षण दिया है। आप इन चीज़ों से समझ सकते हैं कि बिहार में आज भी सरकार है और लालू यादव के समय में कोई सरकार नहीं थी। लेकिन हर कोई जनता है कि उस दौरान जंगलराज की सरकार थी। हकीकत यही है कि राजद ने पूरे बिहार में जो तांडव किया जनता जानती है।

वहीं , भाजपा नेता ने परिवारवाद से जुड़े सवालों का भी जवाब देते हुए कहा कि परिवारवाद कांग्रेस और राजद है। यह दोनों पार्टी जीवन भर परिवार के लिए काम करती है। हमलोग कार्यकर्त्ता वाली पार्टी के लोग हैं। हमारे यहां हर किसी को उतना ही महत्व दिया जाता है। यहां एक चाय बेचने वाला भी पीएम बनता है। इधर, झारखंड चुनाव में बीजेपी नेताओं को जिम्मेवारी दिए जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसका निर्वहन करूंगा।