Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री कभी नहीं बनेंगे तेजस्वी ! पहले हासिल कर लें ज्ञान और अनुभव, राजद के दावों पर जमकर बरसे ललन सिंह

ByLuv Kush

फरवरी 21, 2025
Tejashwi and lalan scaled

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बस ख्वाब देखते रहें, लेकिन मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को यह तक पता नहीं कि अपराध क्या होता है। सिर्फ आंकड़े जारी करने से कुछ नहीं होता।

उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव जी, जरा अपने पिता के समय को याद कर लीजिए। तब क्या होता था, अपहरण के पैसे कहां जाते थे, यह भी याद कर लीजिए। मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन हकीकत यही है कि आप मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। आपको पहले ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिए।”

कांग्रेस पर भड़के

दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस की आपत्ति को लेकर ललन सिंह ने कहा, “कांग्रेस को किसी भी बात पर आपत्ति हो सकती है। उन्हें लगता है कि सिर्फ उनके परिवार की महिलाएं ही शासन कर सकती हैं, आम महिलाएं नहीं।” वहीं राहुल गांधी द्वारा मायावती के इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव न लड़ने के बयान पर उन्होंने कहा, “यह तो राहुल गांधी और मायावती ही बेहतर बता सकते हैं। इससे बीजेपी को फायदा होगा या नहीं, यह मायावती ही जवाब देंगी।”

सपना देखने में क्या हर्ज

तेजस्वी यादव द्वारा ‘प्रगति यात्रा’ को ‘दुर्गति यात्रा’ कहे जाने पर ललन सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव के माता-पिता ने कभी कोई काम नहीं किया, इसलिए उन्हें प्रगति का मतलब ही नहीं पता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं और जो भी काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा कर रहे हैं। यही असली प्रगति यात्रा है।”

जब पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं, तो ललन सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा, “पत्रकार जी, आप भी रात में सपना देख लीजिए और सपने में ही पूरे देश का शासन कर लीजिए। लेकिन सुबह उठने के बाद हकीकत क्या होगी, यह आपको खुद ही पता चल जाएगा। सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है, इसलिए तेजस्वी यादव को भी सपने देखने दीजिए।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *