मैसेजिंग एप टेलीग्राम के सह- संस्थापक और सीईओ पावेल डूरोव को फ्रांस के पेरिस एयरपोर्ट से शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। पावेल की गिरफ्तारी टेलीग्राम से जुड़े अपराधों के आरोपों में की गई है। टेलीग्राम का मुख्यालय दुबई में है। फ्रांस की संस्था ऑफमिन ने पावेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ऑफमिन बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने वाली संस्था है।
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव (39 वर्ष) की गिरफ्तारी के मामले में फ्रांस की जांच एजेंसी ऑफमिन ने टेलीग्राम ऐप के खिलाफ फर्जीवाड़ा, ड्रग्स तस्करी, साइबर बुलिंग, संगठित अपराध और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है। पावेल इसे रोकने में नाकाम रहे हैं। इसी आधार पर पावेल को गिरफ्तार किया गया है। एक जांच अधिकारी ने हैरत जताते हुए कहा कि पावेल को पता था कि वे वांछित हैं, इसके बावजूद पेरिस आए।