बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, ”हमने अपने कार्यकाल में 24 लाख लोगों को अब तक रोजगार दिया है. आने वाले समय में 10 लाख रोजगार देंगे.”
जदयू ने आज शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेंगे या विशेष पैकेज लेंगे.उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए हमने क्या किया है, यह आप लोगों को जाकर बताइए. बाढ़ राहत के लिए केंद्र से स्पेशल पैकेज की मांग की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से दोहराया कि 1-2 बार गलती हुई (महागठबंधन में जाकर) है. अब ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी. हमलोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.