राजधानी में 3 फाइव स्टार होटल निर्माण को लेकर टेंडर पेपर जारी, पर्यटन मंत्री बोले- होटल-हॉस्पिटालिटी इंडस्ट्री के लिए आज का दिन काफी अहम
राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटल निर्माण की दिशा में काम बढ़ा है. पर्यटन विभाग की तरफ से पीपीपी मोड पर फाइव स्टार होटल निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है. पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि यह खुशी की बात है. कई वर्षों से लंबित पटना में तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण हेतु सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद निविदा जारी कर दी गई है। बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है।
बता दें, पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण के सम्बंध में 10 सितम्बर 2024 को राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी थी। पर्यटन विभाग द्वारा पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित 1.50 एकड़ भूमि, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर स्थित लगभग 3.24 एकड़ भूमि एवं सुल्तान पैलेस परिसर स्थित 4.89 एकड़ भूमि पर पीपीपी मोड पर पाँच सितारा होटलों के निर्माण हेतु ई-निविदा प्रकाशित की गई है। इस योजना की स्वीकृति में पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग का सम्मिलित प्रयास रहा। नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार के होटल और हॉस्पिटालिटी इंडस्ट्री के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। निश्चित ही आने वाले समय में पटना के उक्त स्थलों पर तीन नए पाँच सितारा होटलों के निर्माण से पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा बड़े निवेश के साथ-साथ रोजगार सृजन का अवसर भी उपलब्ध होगा।
बिहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम(BSTDC) ने होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर तीन 5-स्टार होटलों के निर्माण के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा प्रकाशित कर दी है। निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित डेवलपर्स को 90 वर्षों के लिए लीज अधिकार प्रदान किए जाएंगे, शुरूआती 60 वर्षों के अतिरिक्त 30 और वर्षों के लिए स्वचालित रूप से नवीनीकृत किया जा सकेगा। निविदा के विस्तृत दस्तावेज 7 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है, और तकनीकी बिड 11 फरवरी 2025 को खोली जाएंगी। इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक प्री-बिड बैठक 21 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे बीएसटीडीसी कार्यालय, सिख हेरिटेज भवन, दरोगा राय पथ, पटना में आयोजित की गयी है। इच्छुक बिडर्स व्यक्तिगत या ऑनलाइन भाग ले सकते हैं।
पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण और पर्यटकों की सुविधा हेतु पटना में उच्च स्तरीय होटल के निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी, तीन नए पाँच सितारा होटलों का निर्माण किये जाने से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि तो होगी ही साथ ही साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। आधुनिक निर्माण के साथ विरासत संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उक्त भूमि पर पाँच सितारा हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही होटल पाटलिपुत्र अशोक एवं बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर अवस्थित वर्तमान संरचना/भवन को हटाकर उक्त भूमि पर नए पाँच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा।
होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.50 एकड़ भूमि पर कम से कम 100 कमरों तथा बांकीपुर बस स्टैंड की लगभग 3.24 एकड़ भूमि एवं सुल्तान पैलेस परिसर की 4.89 एकड़ भूमि पर 150-150 कमरों की क्षमता वाले पाँच सितारा होटलों का निर्माण किया जाएगा, साथ ही शेष भू-खण्ड पर चार सितारा होटलों का निर्माण वैकल्पिक रहेगा एवं बाध्यकारी नहीं होगा। इन तीनों पाँच सितारा होटलों के निर्माण हेतु प्रस्तावित तीनों भू-खण्डों का मिश्रित उपयोग अर्थात Hospitality Sector एवं Public Market (Retail Sector) हेतु उपयोग में लाया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.