बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने अपने विभाग से निकाला हुआ 826 करोड़ का टेंडर रद्द कर दिया. मंत्री ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी. टेंडर रद्द होने से विभाग में खलबली मच गई. वहीं ठेकेदारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ये टेंडर महागठबंधन सरकार में पीएचईडी विभाग से आवंटित हुआ था, और कई ठेकेदार इस विभाग में निविदा डाले हुए थे।
टेंडर में थी गड़बड़ीः ठेकों का रद्द करने का फैसला लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग की जांच करने के बाद लिया गया. जिसमें पता चला कि ठेकेदारों की चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं थी. पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने टेंडर रद्य को लेकर कहा कि टेंडर में बहुत तरह की गड़बड़ियां थीं. इसको एक तरह से हमलोग रिवाइज कर रह रहे हैं. जहां भी कमी है गड़बड़ी हुई है उसको दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
नल जल योजना का लक्ष्य होगा पूराः मुख्यमंत्री का जो सपना है हर घर जल शुद्व नल का जल मिले, उसके पूरा करना हमारा लक्ष्य है. हमलोग लगे हुए हैं लगातार बहुत सारा काम पेंडिंग परा हुआ है. टेंडर अच्छी तरह से निकल नहीं था. टेंडर में कई तरह की गड़बड़ियां थीं. तमाम गड़बड़ी को दूर करते हुए बहुत जल्दी फ्रेश टेंडर निकाल रहे हैं. हम चाहेंगे 6 महीने के अंदर नल जल की योजना दुरुस्त हो।
“बहुत सारा काम पेंडिंग परा हुआ है. टेंडर अच्छी तरह से निकला नहीं था. तमाम गड़बड़ी को दूर करते हुए बहुत जल्दी फ्रेस टेंडर निकाल रहे हैं. हम चाहेंगे कि 6 महीने के अंदर नल जल की योजना दुरुस्त हो, इसी के लिए फ्रेश टेंडर निकाला जा रहा है.”- नीरज कुमार बबलू, पीएचईडी मंत्री