I.N.D.I.A गठबंधन के पार्टियों में तनाव, बैठक में दिल्ली नहीं आएंगे उद्धव ठाकरे और शरद पवार

GridArt 20240108 153114353

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के बीच में तनाव को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। कभी उद्धव गुट तो कभी ममता बनर्जी, चारों ओर से सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बहस जारी है। उद्धव गुट ने तो महाराष्ट्र की 48 में से 23 लोकसभा सीटो पर अकेले ही दावा कर दिया है। इस बीच 9 जनवरी से राजधानी दिल्ली में महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी शरद पवार गुट) की बैठक होने वाली है। हालांकि, इस बैठक से पहले ही अपडेट आया है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार दोनों ही बैठक में शामिल नहीं होंगे।

ये पार्टी नेता होंगे शामिल

सूत्रों की मानें तो महाविकास अघाड़ी की बैठक में कल शरद पवार नही जाएंगे। उनकी ओर से सीट शेयरिंग की चर्चा के लिए सुप्रिया सुले के दिल्ली जाने की संभावना है। वहीं, उद्धव ठाकरे का भी दिल्ली दौरा टल गया है। उद्धव गुट की ओर से MVA की बैठक में अब सिर्फ संजय राउत और विनायक राउत के मौजूद रहने की खबर सामने आ रही है।

कांग्रेस नहीं कर पा रही फैसला

शिवसेना (UBT) सूत्रों के मुताबिक, अकोला की सीट प्रकाश अंबेडकर की पार्टी VBA को देने पर MVA में एकमत हो चुका है। सीट बंटवारे में किस दल को कितनी सीटें मिलनी चाहिए इस पर एनसीपी(शरद गुट) और शिवसेना (UBT) में एकमत हो चुका है लेकिन महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता कोई फैसला नहीं ले पा रही है। जानकारी के मुताबिक, हर सीट पर फैसला लेने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दिल्ली आलाकमान से इजाजत मांगते हैं, इस कारण सीट शेयरिंग में देरी हो रही है।

23 सीटों पर दावा ठोक रहा उद्धव गुट

उद्धव ठाकरे की शिवसेना बीते कई दिनों से महाराष्ट्र की 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक रही है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की प्रदेश ईकाई किसी भी हालत में 23 सीटों पर मानने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र की 20 सीटों पर दावा ठोका है। अगर उद्धव गुट 23 और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ती है को शरद पवार वाली एनसीपी के लिए राज्य में केवल 5 सीटें बचेंगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts