पाकिस्तान और ईरान के बीच बढ़ा तनाव, पाक सेना की एयरस्ट्राइक में 9 लोगों की मौत

GridArt 20240117 181539003

पाकिस्तान ने गुरुवार तड़के ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ‘आतंकी ठिकानों’ पर सैन्य हमले किए, जिसमें 9 लोग मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान और ईरान के बीच एक जंग छिड़ने के आसार पैदा हो गए हैं.  इस हमले के बाद खबर है कि पाकिस्तान ने ईरान से ‘संयम’ बरतने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक, ‘पाकिस्तान ने ईरान से संयम बरतने का अनुरोध किया है और आगे कोई ऐसा कदम नहीं उठाने की अपील की है जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव और बढ़े.’

दरअसल बलूचिस्तान में बुधवार ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद से पाकिस्तान काफी भड़का हुआ है. विदेश मंत्रालय ने कल (बुधवार) ही ईरान से अपने राजदूत वापस बुला लिया और पहले से तय सारी द्विपक्षीय यात्राओं को सस्पेंड कर दिया.

पाकिस्तान ने किया कई आतंकवादियों को मारने का दावा

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार सुबह एक बयान में कहा, ‘आज तड़के पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर समन्वित और लक्षित सैन्य हमले किए.’ इसने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए. हालांकि ईरान की अर्ध-सरकारी मेहर समाचार एजेंसी ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती गांव पर किए गए मिसाइल हमले में तीन महिलाओं और चार बच्चों सहित 9 लोग मारे गए.

वरिष्ठ अधिकारी अलीरेजा मरहमती के हवाले से समाचार एजेंसी ने कहा, ‘गुरुवार तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर सरवन शहर के इलाके में कई विस्फोट की आवाज सुनी गई और जांच के बाद हमें पता चला कि पाकिस्तान ने ईरान के सीमावर्ती गांवों में से एक को मिसाइल से निशाना बनाया है.’ इसके अलावा सरवन शहर के पास भी एक धमाका हुआ, जहां कोई हताहत नहीं हुआ.

ईरान-पाकिस्तान के टकराव ने बढ़ाई चिंता

ईरान के हमले और पाकिस्तान के जवाबी हमलों ने पश्चिम एशिया के अस्थिर क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है, जहां पहले से ही गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध और यमन के हुती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाए जाने से तनाव व्याप्त है.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान में कहा, ‘यह कार्रवाई सभी खतरों के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है.’ वहीं एक सूत्र ने कहा, ‘ये हमले पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए. इस दौरान लड़ाकू विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के अंदर थे.’

मानव रहित विमान के माध्यम से खोजबीन के बाद आतंकवादियों की उपस्थिति की पुष्टि हुई और कुल सात ठिकानों को हमले के लिए चुना गया. उन्होंने बताया कि हमले में किसी भी ईरानी नागरिक और सैन्यकर्मी को निशाना नहीं बनाया गया था.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.