बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां कटोरिया जंगल में इलाके के टॉप 10 अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया। एनकाउंटर में मारा गया अपराधी दो लाख का इनामी रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ था।
जमुई के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में वो नंबर वन पर था। टेंटुआ आज पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। बांका के कटोरिया जंगल में एसटीएफ और बांका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गयी। टेंटुआ के एनकाउंट की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। पूरे इलाके में इसी बात की चर्चा हो रही है कि टेंटुआ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। पूरे इलाके में इसने आतंक मचा रखा था। वह पुलिस की गिरफ्त से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से छापेमारी कर रही थी लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा है। इसलिए पुलिस ने उसके ऊपर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था।