दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 चालू, टर्मिनल 1 से अराइवल व टर्मिनल 2 से होगा डिपार्चर
बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरभंगा एयरपोर्ट पर बनने वाले टर्मिनल 2 बिल्डिंग का उद्घाटन हाल ही में हुआ था और शनिवार को इसे यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। टर्मिनल 2 बिल्डिंग में मौजूद नई सुविधाओं को देखकर यात्रियों में काफी खुशी हुई है। बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 पर अभी भी कुछ काम बाकी है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
दरभंगा एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल 2 बिल्डिंग से डिपार्चर (प्रस्थान) होगा जबकि पुराने टर्मिनल 1 से अराइवल (आगमन) होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इससे विमान सेवाओं में बढ़ोतरी होगी। नया टर्मिनल बन जाने से कुल आकार 3100 वर्ग मीटर हो गया है। निर्माण और उद्यान पर 38 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
वर्तमान सिविल एंक्लेव 1400 वर्ग मीटर का है, जबकि नया एंक्लेव 1700 वर्ग मीटर का होगा। कार्य खत्म होने के बाद सिविल एंक्लेव के डिपार्चर और अराइवल पार्ट में 660 यात्रियों को बैठने की सुविधा होगी। टिकट चेकिंग के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं। पूरे भवन में 6 शौचालय, एक सीसीटीवी सिक्योरिटी रूम, एक वीआईपी लॉन्ज, एक चाइल्ड केयर रूम, एक सुरक्षाकर्मी कक्ष, रिटेल स्पेस, दो कन्वेयर बेल्ट, दो बैगेज एक्स-रे मशीन और सिक्योरिटी चेक पॉइंट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.