टीम वी केयर द्वारा पेड़ों से हटाई गयी दिमक

e725abf8 9832 494b a7bf 3bc17b967d39e725abf8 9832 494b a7bf 3bc17b967d39

टीम वी केयर द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत भागलपुर के हृदय स्थल जयप्रकाश उद्यान में दो दर्जनों पेड़ो में लगी हुई दीमक की सफाई कर उसे चुना में कीटनाशक दवा मिला रंगने का सदस्यों द्वारा काम किया गया जिससे कि पेड़ो में दीमक न लगे और लंबे समय तक उसे सुरक्षित रखा जाए।

9d48475a 088e 482d b2b5 c607069882e4 scaled9d48475a 088e 482d b2b5 c607069882e4 scaled

अध्यक्ष नितेश चौबे ने बताया कि संस्था द्वारा इस साल लगभग अबतक 200 पेड़ों को बचाने का कार्य किया जा चूका है और आगे 300 पेड़ों को बचाने का कार्य बाकी है साथ ही भागलपुरवासियो से भी प्रत्येक रविवार संस्था द्वारा इस मुहिम में जुड़ने की अपील किया जो की जून माह तक हर सप्ताह रविवार की चलेगा।इस अभियान में प्रो.सीता भगत,उपाध्यक्ष कुश मिश्रा,सचिव नितेश पांडे,संयोजक रिशांत श्रीवास्तव,लव मिश्रा,आयुष सिंह,अभिषेक मिश्रा,नितेश साह आदि सदस्यों ने योगदान दिया।

Related Post
whatsapp