यूपी में साली की शादी पर भयानक कांड, नौकरी छोड़ घर आए जीजा को उतारा मौत के घाट

GridArt 20230621 112936098

यूपी में दुल्हन बनने का ख्वाब संजोये रीना की शादी से ठीक एक रोज पहले बेरहमी से मार दी गई। खून से लथपथ उसकी डेड बॉडी देखते ही पूरे गांव में शोर मच गया। उसके मुंह को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। घर के आंगन में खुशियां छाई थी। कुछ नाते-रिश्तेदार जुटे थे। हर कोई अपने-अपने तरीके से शादी की तैयारी में जुटा था। बारात के स्वागत तक की पूरी प्लानिंग कर ली गई थी।

बारातियों को ठहराने से लेकर उसके मेन्यू तक तैयार कर लिये गये थे। अचानक होने वाली दुल्हन की हत्या कर दिये जाने की खबर से मायूसी छा गई। आंगन सूना-सूना हो गया। अपनी शादी को लेकर बेहद खुश रीना के मारे जाने के बाद घरवालों का इल्जाम है कि यह संगीन जुर्म उसके जीजा का है। वह नहीं चाहता था कि रीना की शादी हो, वह खुद उसपर शादी करने के लिये दबाव बना रहा था।

साली के चक्कर में वह नौकरी छोड़ सरायइनायत आ गया था। वह गुजरात के सूरत में नौकरी करता था। पुलिस फरार जीजा को बहुत जोरो से खोज रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही रीना की हत्या के पीछे छिपी कहानी सामने आयेगी। इल्जाम यह भी है कि वह साली के चक्कर में अपनी पत्नी तक को छोड़ दिया था। यह सनसनीखेज वारदात यूपी के प्रयागराज के सरायइनायत के थाना क्षेत्र के मुसहा दालापुर गांव में हुई।

घटना को लेकर अबतक जो खबरें सामने आई है, उसके अनुसार मुसहा दालापुर गांव में रहनेवाले रामचंद्र बाबू अपनी छोटी बिटिया रीना की शादी को लेकर बाकी सारा काम भूला चुके थे। उनके आंखों से नींद तक चली गई थी, बस उन्हें एक ही चिंता सता रही थी कि शादी में कोई कमी नहीं रह जाये।

घर में खुशियां छाई हुई थी। बारात उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर से आनी थी। रात करीब 12 बजे के करीब घर से लोग और नाते-रिश्तेदार सोने चले गये। रीना भी अपने कमरे में चली गई। दूसरे दिन भोर में गांव में शोर मचा और शादी घर में कोहराम मच गया। खून से लथपथ रीना की डेड बॉडी एक खेत में मिली। मौके पर पुलिस के कई छोटे-बड़े अधिकारी पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.