बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ हुए अपराधियों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी है। इस घटना के बाद इलाके में तांडव का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में व्यवसायी बाल-बाल बच गए हैं। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी है। वहीं, इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद दुकानों के शटर गिरने लगे। सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। ये पूरी घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के के नारदीगंज चौक के पास की बताई जाती है, जहां बाजार में स्थित शगुन प्लाई पेंट की दुकान के संचालक पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
उधर बेखौफ अपराधियों ने प्लाई की दुकान में लूटपाट कर मौके से बेखौफ होकर चलते बने। मारपीट में दुकान के संचालक जख्मी बताए जा रहे हैं। वहीं, गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है ।