तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में शराब माफियाओं का आतंक, उत्पाद विभाग की टीम पर कर दिया हमला

bihar darbhanga liquor mafia found selling it from cemetary 1644063688

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में शराब कारोबारियों का आतंक बढ़ गया है। इस प्रखण्ड के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जाफराबाद टोंक में नदी किनारे शराब भट्टी ध्वस्त करने के दौरान उत्पाद टीम पर शराब कारोबारियों ने लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इसमें दो होमगार्ड के जवान समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान होमगार्ड के जवान ने आत्मरक्षा के लिए दो हवाई फायरिंग भी की। शराब कारोबारी के हमले में होमगार्ड के जवान रत्नेश कुमार, सुरजीत कुमार एवं मजदूर पप्पू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।

50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पप्पू महतो को पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर ज्योति भूषण ने रुस्तमपुर ओपी में चार नामजद समेत 50 से 60 तक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि जाफराबाद टोंक नदी किनारे अवैध रूप से देसी शराब की भट्टी का संचालन किया जा रहा है। इसके आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर ज्योति भूषण के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 12 देसी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया।

शराब तैयार करने वाले उपकरण को भी किया गया नष्ट

मौके से करीब 30,800 लीटर कच्चा जावा एवं 270 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। हालांकि, इस दौरान किसी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

भट्टी ध्वस्त करने के दौरान अचानक ईंट पत्थर से शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमले के बाद पप्पू महतो के नाक में गंभीर से चोट आई है।

इस घटना के बारे में उत्पाद इंस्पेक्टर ज्योति भूषण ने जानकारी दी। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तैयार करने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया। वहीं, टीम पर हमले के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाते हुए किसी तरह से वहां से भाग निकले।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.