बांका के अमरपुर में पागल कुत्ते का आतंक, आधा दर्जन लोगों को दौड़ाकर काटा

PhotoCollage 20241103 232628753

बिहार के बांका जिले के अमरपुर में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक कुत्ते के हमले से वार्ड पार्षद समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कुछ जख्मी का इलाज स्थानीय क्लीनिक में कराया गया. वहीं चार गंभीर रूप से जख्मी का प्रथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने प्रथमिक उपचार किया.

बांका में वार्ड पार्षद को कुत्ते ने काटा

 बांका में कुत्तों ने खूब कहर बरपाया हुआ है. कुत्तों की आतंक की वजह से बच्चों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. रविवार को वार्ड संख्या आठ मोदी टोला निवासी सिद्धि कुमारी दुकान से आटा खरीदकर घर आ रही थी.

रास्ते में कुत्ते ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गई है. वहीं दूसरी घटना रेखा देवी वार्ड संख्या 9 की पार्षद भागलपुर जा रहीं थीं तभी कुत्ते ने दौड़कर काट लिया.

जख्मी का अस्पताल में कराया इलाज

स्थानीय लोगों ने बताया की सड़क पर जो भी लोग निकल रहे थे. उन सभी को कुत्ते ने दौड़ाकर काटा. कई लोगों का तो कपड़ा भी फाड़ दिया गया. राह चलते बाइक सवार एवं साइकिल सवार को दौड़ाकर काट रहा था.

रेफरल अस्पताल में वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू के द्वारा पहुंचकर सभी लोगों का समुचित उपचार कराया गया. प्रदीप कुमार साह ने मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर पागल कुत्ते को पकड़ कर दूसरे जगह छोड़ा गया. सभी का प्राथमिक उपचार रेफलर अस्पताल में किया गया.

कुत्ते के काटने से दहशत

इन घटनाओं के बाद से ही पूरे इलाके में कुत्तों की दहशत है. वहीं, कुत्तों के आतंक को लेकर लोग प्रशासन से काफी खफा हैं. लोगों का कहना है कि जंगली कुत्ते को लेकर प्रशासन को जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए.

अमरपुर रेफरल अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि करीब आधे दर्जन लोगों को आवारा कुत्ते ने काटा है. सभी का प्राथमिक इलाज चल रहा है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.