वैशाली में चोरों का आतंक, ज्वेलरी दुकान से की 40 लाख के गहनों की चोरी, 97 हज़ार रूपये किये गायब

1549400 chori

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार में अज्ञात बदमाशों ने एक सोना दुकान से करीब 40 लाख रुपए के सोना चांदी के गहना एवं नगद रुपए चोरी कर लिया। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। बताया जाता है कि बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार स्थित एक सोना चांदी के दुकान में बीते रात बदमाशों ने सोना चांदी के जेवर करीब 40 लाख रुपए के गहने एवं नगद 97 हजार रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह उस दौरान लगी। जब दुकानदार अपने दुकान खोलने गया था। देखा की दुकान का पिछला गेट लॉक है जब गेट खोलकर अंदर गया तो देखा की पूरी सामान गायब है।

दुकानदार ने बताया कि करीब 1 साल पहले यहां पर दुकान खोले थे। दुकानदार का कहना है कि सोना चांदी करीब 40 लाख रुपए के एवं 97000 नगद चोर चोरी कर ले गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.