वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार में अज्ञात बदमाशों ने एक सोना दुकान से करीब 40 लाख रुपए के सोना चांदी के गहना एवं नगद रुपए चोरी कर लिया। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। बताया जाता है कि बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार स्थित एक सोना चांदी के दुकान में बीते रात बदमाशों ने सोना चांदी के जेवर करीब 40 लाख रुपए के गहने एवं नगद 97 हजार रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह उस दौरान लगी। जब दुकानदार अपने दुकान खोलने गया था। देखा की दुकान का पिछला गेट लॉक है जब गेट खोलकर अंदर गया तो देखा की पूरी सामान गायब है।
दुकानदार ने बताया कि करीब 1 साल पहले यहां पर दुकान खोले थे। दुकानदार का कहना है कि सोना चांदी करीब 40 लाख रुपए के एवं 97000 नगद चोर चोरी कर ले गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।