जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, कपल को मारी गोली
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है आतंकियों ने अनंतनाग और शोपियां में हमला किया है। आतंकियों ने पूर्व सरपंच अजाज अहमद शेख पर नजदीक से गोली चलाई। उन्हें तुरंत उन्नत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा हमला शोपियां के हीरपोरा में हुआ है जहां आतंकियों ने ऐजाज अहमद नाम के शख्स पर फायरिंग की। घायलों को निकाला गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
वहीं आतंकवादियों ने यन्नार, अनंतनाग में एक महिला फरहा निवासी जयपुर और उसकी पत्नी तबरेज़ को गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
#WATCH | Anantnag, J&K: Terrorists fired upon and injured a lady Farha, resident of Jaipur and spouse of Tabrez at Yannar. Injured evacuated to hospital for treatment.
(Video source: Local) https://t.co/7UUq9YXR8Y pic.twitter.com/im1NZ2hSEm
— ANI (@ANI) May 18, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.