जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर कहर ढाह रहे आतंकी

IMG 5937 jpegIMG 5937 jpeg

जम्मू -कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद से आतंकियों का कहर देखने को मिल रहा है। इस बार आतंकियों के आसान टारगेट प्रवासी मजदूर बन रहे हैं। पहले इन आतंकियों ने तीन बिहारियों को गोलियों से छलनी कर दिया अभी उसकी आग कम हुई नहीं थी कि वापस से फिर प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले का यह तीसरा मामला है। रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में तीन बिहारियों की हत्या हुई थी। अब पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बृहस्पतिवार सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी। कुमार को गोली हाथ में लगी थी। उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि , पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले का यह तीसरा मामला है।

मालूम हो कि इससे पहले रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में छह प्रवासी मजदूरों और एक स्थानीय चिकित्सक की मौत हो गई थी, जबकि 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले  18 अक्टूबर को एक बिहारी जबकि रविवार को तीन बिहारी मजदूरों की हत्या हुई है।

Recent Posts
whatsapp