जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने तीर्थयात्री बस पर किया हमला, 10 यात्रियों की हुई मौत, 33 गंभीर रूप से हुए जख्मी
एक तरफ जहाँ राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी 3.0 में शामिल मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो रहा है। वहीँ जम्मू कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर गोलीबारी कर दिया। जिसकी वजह से बस खाई में गिर गयी। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी। वहीँ 33 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
बताया जा रहा है की आतंकवादियों ने शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। जिससे 10 यात्रियों की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बता दें श्री शिव खोड़ी गुफा जिला रियासी में स्थित मंदिर के आधार शिविर रनसू से लगभग 4.0 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन करने के लिए आते हैं। गुफा की विशिष्ट विशेषता प्राकृतिक रूप से निर्मित 4 फीट ऊंचा ‘शिवजी महाराज लिंगम’ है। गुफा के अंदर पत्थरों पर अंकित अन्य प्राकृतिक देवता भी मौजूद हैं। ये देवता हिंदू देवताओं के 33 करोड़ देवताओं के प्रतीक हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.