प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला के CEO एलन मस्क से मुलाकात की। मस्क और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहती है। इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा- भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं।
मस्क ने कहा, ‘मैं भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। मैं मोदी का फैन हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।’ टेस्ला के भारत आने की टाइमलाइन के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि टेस्ला जल्द भारत में होगी।’ वो अगले साल यानी 2024 में भारत भी आने का प्लान कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज आपसे शानदार मुलाकात हुई एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के इश्यूज पर बातचीत की।’ मीटिंग से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एलन मस्क और पीएम मोदी मुलाकात के दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री पर बात कर सकते हैं।
मस्क बोले- टेस्ला की भारतीय बाजार में दिलचस्पी
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक इंटरव्यू के दौरान, मस्क से पूछा गया कि क्या टेस्ला की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है। मस्क ने जवाब दिया ‘बिल्कुल’। प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी को सुलभ और किफायती बनाने के लिए मस्क के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर में निवेश के अवसरों एक्सप्लोर करने के लिए मस्क को इनवाइट किया। मस्क 2024 में भारत आने वाले हैं।