बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी की हत्या, डीएम आवास के पास अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
बिहार में बेगूसराय में हत्या का दौर नहीं थम रहा है. अपराधियों के द्वारा लगातार व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. एक बार फिर सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहियां ओवर ब्रिज की है।
डीएम आवास के पास की घटनाः बताते चलें कि लोहिया नगर ओवरब्रिज के कुछ ही दूरी पर डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारी का सरकारी आवास हैं. आवास से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. मृतक रजौरा स्थित अपने कपड़ा दुकान को बंद कर घर लौट रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने पूल पर गोली मार दी।
दुकान से आने के दौरान मारी गोलीः मृतक की पहचान अशोक नगर पोखरिया के रहने वाले स्वर्गीय ओमप्रकाश के पुत्र गोपाल कुमार के रूप में हुईं है. मृतक अपने परिवार के साथ विष्णुपुर में रहता था. छोटे भाई ने बताया कि भाई कपड़े की दुकान बंद कर लौट रहा था तभी अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
युवक ने किया था प्रेम विवाहः उन्होंने बताया कि मृतक ’12 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से वो घर से अलग रहा करता था. इसी सिलसिला में उन्हें जानकारी मिली की किसी ने सके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है.’ डीएसपी रंजन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच करने की बात कही है।
“अज्ञात अपराधी द्वारा लोहिया नगर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गईं है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. जल्द ही घटना का उद्भेन कर लिया जाएगा.” – रंजन कुमार, डीएसपी
पुलिस की कार्यशैली पर सवालः इस घटना को लेकर लोग पुलिस की गस्ती पर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार ने व्यवसायियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की है. पुलिस की कश्ती पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ‘बेगूसराय पुलिस गश्ती नहीं मटरगश्ती करती है. अधिकारी AC में बैठते है वहीं आम व्यवसाय अपराधियों का शिकार हो रहे हैं. सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.’
स्वर्ण व्यव्सायी पर हमलाः बताते चलें कि हाल ही में रजौरा के ही एक स्वर्ण व्यवसाय को गोली मारी गयी थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया के समीप अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.