बिहार बजट 2025 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शानदार और बढ़ते बिहार का बजट बताया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट बिहार को तेज रफ्तार से आगे ले जाने का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि बिहार बजट 2025 में किए गए सभी प्रावधान बिहार के औद्योगिक, आर्थिक एवं सार्वांगीण विकास की उड़ान को मजबूती प्रदान करेंगे और बिहार राज्य की युवा एवं महिला शक्ति की उम्मीदों, आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ हर वर्ग के लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करेंगे।
शाहनवाज हुसैन ने बिहार बजट 2025-26 में सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और उड़ान योजना के तहत भागलपुर एयरपोर्ट को छोटे विमानों की उड़ान के लिए तैयार करने के ऐलान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार भागलपुर एवं आसपास के इलाकों के लोगों की उम्मीदें पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज और भागलपुर से हवाई उड़ाने नियमित रुप से चालू होने से क्षेत्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में चार चांद लग जाएगा। उन्होंने कहा कि एऩडीए सरकार जनमानस की उम्मीदों पर खरा उतरने वाली सरकार है और सुल्तानगंज एवं भागलपुर में एयरपोर्ट का सपना पूरा होकर रहेगा।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी का द्वारा पेश किए गए 3.17 लाख करोड़ रुपए के बजट में बिहार के सभी 358 प्रखंड प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल और प्रदेश में 108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र, भागलपुर के सुल्तानगंज के अलावा पूर्वी चंपारण के रक्सौल और नालंदा के राजगीर में भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण जैसे तमाम ऐलानों के लिए धन्यवाद दिया है और कहा है कि बजट में बिहार के किसान, बिहार के उद्यमी, महिला एवं युवा शक्ति – स्वरोजगार और कारोबार करने वाले लोग – सबकी तरक्की सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट प्रावधानों का ध्यान रखा गया है। शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के साथ साथ मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, बीरपुर समेत कुल 7 शहरों के एयरपोर्ट को छोटे हवाई जहाजों के उड़ान के लिए तैयार किए जाने के ऐलान की भी जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि बिहार में बेहतरीन सड़क और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के बाद बड़े पैमाने पर हवाई मार्ग से यातायात की सुगम व्यवस्था किए जाने की जरुरत थी। इस बजट में वो सारी कमियां पूरी हो गई। शाहनवाज हुसैन ने कहा अगले तीन महीने में पूर्णियां एयरपोर्ट से भी उड़ान शुरु हो जाएगा और इससे पूरे सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़, स्वास्थ्य पर 20 हजार 335, ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193, ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इससे जाहिर होता है कि नीतीश सरकार का फोकस बिहार के लोगों की बुनियादी जरुरतों को पूर्ण करने की है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार बजट 2025-26 में प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण, बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण, पिछड़ों को दी जाने वाली छात्रवृत्त्ति दोगुनी, एससी एसटी की छात्रवृत्त्ति दोगुनी, साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर, महिलाओं और बेटियों की सुविधा के लिए प्रमुख शहरों में पिंक बस, नहर किनारे सोलर प्लांट के लिए 25 करोड़ का फंड, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण जैसी सभी घोषणाएं बिहार को नई ऊंचाई हासिल करने में मददगार होगी और आम लोगों का जीवन आसान एवं बेहतर होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.