‘..तो इसलिए बिहार में गिर रहा पुल’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया बड़ा कारण, बोले- ‘होगी कार्रवाई’

GridArt 20240705 151607521

बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर खूब सियासत हो रही है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ दिनों से बारिश ज्यादा हो रही है. इस कारण पुल गिर रहा है. उन्होंने कहा कि जितने भी पुल गिरे हैं सबकी जांच सीएम नीतीश कुमार ने कराने की बात कही है।

पुल गिरने पर क्या बोले मंत्रीः शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. सैकड़ों कार्यकर्ता ने जमकर इनका स्वागत किया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि जो जिम्मेवारी हमें मिली है उसको निभाने का काम करेंगे. इसी दौरान उन्होंने बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

“जो पुल गिरे हैं इसकी जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस मामले को देख रहे हैं. जो दोषी होंगे निश्चित तौर पर उनपर कारवाई होगी. जांच रिपोर्ट आते ही खुलासा हो जाएगा. कई पुल तो उसमें ऐसे है जो जब विपक्ष के लोग सरकार में थे तब बना था. फिर भी कुछ से कुछ बोलते हैं. उनका काम है बोलना, बोलने दीजिए.” -जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

विपक्ष पर साधा निशानाः मांझी से जब सवाल किया गया कि राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में जहां भी अपराध हो रहा है लगातार प्रशासन सजग होकर उस पर कारवाई कर रही है. कहीं भी कोई अपराधी बच नहीं रहे हैं. इसके वाबजूद अगर विपक्ष कुछ कह रहा है तो उन्हें अपने राज को याद करने की जरूरत है जब मुख्यमंत्री आवास से अपहरण और फिरौती की डील होती थी।

हाथरस घटना परः इस दौरान जीतन राम मांझी ने हाथरस की घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि ज्यादा भीड़ जुट गयी थी तो स्थानीय प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए था. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस मामले में जांच कर रहे हैं. बाबा की भी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गयी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts