नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव
बिहार की गरमाई राजनीति के बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) का बड़ा बयान सामने आया है। श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में 2025 विधानसभा चुनाव पर एनडीए के नेतृत्व को लेकर श्रवण कुमार ने स्पष्ट कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। एनडीए में भाजपा, हम और लोजपा रामविलास के सभी नेता एकजुट हैं।
“नीतीश कुमार की योजनाओं से आत्मनिर्भर बनी महिलाएं”
जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार सरकार की महिलाओं के लिए की गई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने 19 सालों में महिलाओं के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं। 1 करोड़ 31 लाख परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया गया है। अब किसी को भुखमरी की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन हुआ है। साइकिल योजना के जरिए बेटियों को शिक्षा की ओर बढ़ावा दिया गया है। बिहार पहला राज्य है जहां 30 हजार से ज्यादा बेटियों को डीएसपी, दरोगा और सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया है। नीतीश कुमार की योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं।”
“तेजस्वी की राजनीति सिर्फ भाई-बहनों तक सीमित”
प्रधानमंत्री आवास योजना पर बात करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने 5,46,190 आवासों की स्वीकृति दी है, जिससे प्रतीक्षा सूची का बैकलॉग जल्द खत्म होगा। बिहार के साढ़े 13 लाख अधूरे आवासों में से 5 लाख से ज्यादा का काम शुरू हो रहा है। बाकी भी जल्द पूरे होंगे। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि उन्हें अपने परिवार से फुर्सत नहीं मिलती और उनकी राजनीति सिर्फ भाई-बहनों तक सीमित रहती है। तेजस्वी यादव जब चुनाव लड़ते हैं, तो अपने भाई को टिकट देते हैं। लोकसभा में अपनी बहन को टिकट दिया। उन्हें अपने परिवार से ऊपर उठना होगा।
वन नेशन, वन इलेक्शन पर उन्होंने समर्थन जताते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों की सहमति से इसे लागू करना चाहिए। हमारी पार्टी वन नेशन, वन इलेक्शन के पक्ष में है। इससे देश को फायदा होगा और बार-बार के चुनाव से राहत मिलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.