Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

3 घंटे तक सुलगता रहा पटना के सूर्या अपार्टमेंट का 9वां तल्ला, 20 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

GridArt 20240530 124504201

बिहार के पटना में अगलगी की घटना से अफरा-तफरी का माहौल रहा. फ्रेजर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के 9वें मंजिल पर लगी आग 3 घंटे से अधिक समय में बुझी. दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां मौजूद रही. बुधवार की देर रात तक अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही. हालांकि किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

अपार्टमेंट में 55 फ्लैटः घटना के बारे में अपार्टमेंट में रह रहे लोग बताते हैं कि लगभग शाम 7:00 बजे के करीब आग लगने की घटना घटी. जिसके बाद अपार्टमेंट के 55 फ्लैट के सभी लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. अपार्टमेंट में सातवें और आठवीं मंजिल पर कई हॉस्टल हैं जिसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं।

भोजपुरी अभिनेत्री का भी फ्लैटः हॉस्टल में रह रहे राज और उनके मित्रों ने बताया कि वे लोग हॉस्टल के बाहर बैठे हुए थे तब तक अचानक सूचना मिली कि आग लग गई है. इसके बाद सभी लोगों को निकाला गया. उन्होंने बताया कि 9वें फ्लोर की फ्लैट में आग लगी है. इसी मंजिल में एक फ्लैट भोजपुरी अभिनेत्री का भी है. अभिनेत्री ने हाल ही में फ्लैट में स्टूडियो तैयार करवाया था।

मौके पर डीआईजी पहुंचेः फायर ब्रिगेड के डीआईजी मृत्युंजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. हाइड्रोलिक प्रेशर वाली कई गाड़ियां भी मंगाई गई है. इसके अलावा दमकल की टीम फायर सेफ्टी के साथ फ्लैट तक चली गई है. आग को बुझाने का काम चल रहा है।

“आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. जो लोग अंदर फंसे थे उन्हें टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सिविल सर्जन के साथ पूरी डॉक्टर की टीम मौजूद है. 10 से अधिक एंबुलेंस मौजूद है. सिढ़ी से उतरकर भागने के क्रम में जिन्हें छोटे आई हैं उनका इलाज किया जा रहा है.” -मृत्युंजय कुमार चौधरी, डीआईजी, फायर ब्रिगेड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *