बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं लेकिन आज भी रिश्वतखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन लोगों ने कसम खा ली हो कि हम नहीं सुधरेंगे। ताजा मामला पटना के शास्त्रीनगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश का है जहां काम करने वाले लेखापाल उदय श्रीवास्तव को 30 हजार रूपया रंगेहाथ घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने आज बुधवार को निगरानी थाना कांड सं-11/25 दिनांक 12.03.2025 दर्ज कराया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एकाउंटेंट उदय श्रीवास्तव को 30,000/- (तीस हजार) रुपये रिश्वत लेते पटना स्थित उनके कार्यालय कक्ष से विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा है। विजिलेंस की इस कार्रवाई से अस्पताल के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी भिखारी ठाकुर के बेटे दीपक कुमार ने निगरानी की टीम से 28 फरवरी 2025 को यह शिकायत दर्ज करायी थी कि पटना के शास्त्रीनगर इलाका स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के लेखापाल उदय श्रीवास्तव घूस मांग रहे थे। दीपक कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी की मौत कोरोना काल में हो गया था। पत्नी का बकाया वेतन, ग्रुप बीमा एवं अन्य सरकारी लाभ प्राप्त कराने के लिए 30,0००/- (तीस हजार) रूपये बतौर घूस लेखापाल उदय श्रीवास्तव मांग रहे थे।
ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी श्री उदय श्रीवास्तव, लेखापाल, लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, पटना, थाना- शास्त्रीनगर, जिला- पटना द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता शशि शेखर चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उदय श्रीवास्तव, लेखापाल, लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, पटना, थाना- शास्त्रीनगर, जिला- पटना को 30,000/- (तीस हजार) रुपये रिश्वत लेते हुए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, पटना स्थित अपने कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह ग्यारवी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है तथा इस वर्ष का यह आठवां ट्रैप है जिसमें कांड दर्ज कर रंगे हाथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्ष 2025 के भ्रष्टाचार मामलो की सूची निम्नानुसार है :-