पूर्णिया। मोटर चोरी के आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी शुक्रवार को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे। हालांकि जिस टोटो से आरोपी को अस्पताल लाया गया था, उसके चालक ने ही उसे पकड़कर पुन पुलिस के हवाले कर दिया।
चम्पानगर बाजार से हुई मोटर चोरी के आरोप में चम्पानगर थाने की पुलिस तीन युवकों को पकड़कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से पहले मेडिकल चेकअप के लिए जीएमसीएच लेकर आयी थी। तीनों आरोपी एक रस्सी में हथकड़ी के साथ थे। इसी बीच मौका पाकर वनभाग निवासी आरोपी सिंकू हथकड़ी से हथेली निकालकर फरार हो गया। वह थोड़ी ही दूर भागा था कि अचानक टोटो चालक चम्पानगर के नीतीश मंडल ने उसे पहचान लिया और दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और फिर चौकीदारों के हवाले कर दिया।