जालना। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी श्रीकांत पांगारकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले जालना में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए।
पांगारकर 2001 से 2006 तक जालना नगरपालिका के पार्षद रहे। वह शुक्रवार को राज्य के पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर की उपस्थिति में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए। खोतकर ने संवाददाताओं से कहा कि पांगारकर पूर्व शिवसैनिक हैं और पार्टी में वापस आ गए हैं। उन्हें जालना विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का प्रमुख नामित किया गया है।
श्रीकांत पंगारकर को जालना विधानसभा चुनाव अभियान के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है। पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर जालना से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन महायुति (शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी गठबंधन) में सीट बंटवारे पर चर्चा अभी भी चल रही है।
शिवसेना में शामिल हुए श्रीकांत पंगारकर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना ने 2011 में उन्हें टिकट नहीं दिया था जिस वजह से उन्होंने हिंदू जनजागृति समिति ज्वाइन कर ली थी। पार्टी नेता और पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर की उपस्थिति में अब वह शुक्रवार को शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना में शामिल हो गए। पंगारकर एक पूर्व शिवसैनिक हैं और पार्टी में लौट आए हैं।