पर्स चोरी के आरोपी को चलती ट्रेन के बाहर लटकाए रखा, हाथ नहीं छोड़ने की करता रहा मिन्नतें
बेगूसराय में एक दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. चलती ट्रेन से एक चोर सामान चोरी करके भाग रहा था. यात्रियों ने देखा तो बचने के लिए गेट के सहारे वो खिड़की पर लटक गया. लेकिन कुछ देर चलने के बाद उसका हाथ दर्द देने लगा. इधर अंदर से यात्री भी उसको पकड़े हुए थे कि कहीं वो गिरकर चोटिल न हो जाए. यात्रियों ने सूझबूझ से काम लिया और उसे अगले स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ को सौंप दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेन की खिड़की से लटका यह चोर एक महिला का पर्स चोरी करके भाग रहा था. मौका मिलने पर सामान और मोबाइल चोरी करने के फिराक में रहता है. ऐसे चोर को ट्रेन की खिड़की पर लटकाकर कई किलोमीटर दूर दूसरे स्टॉपेज के स्टेशन पर उसे नीचे उतारा. बछवाड़ा जंक्शन पर आरपीएफ के हवाले करने की बात वायरल विडियो में सुनी सकती है।
कटिहार से समस्तीपुर ट्रेन नंबर 05263 से जुड़ा वीडियो हो रहा वायरल : स्थानीय यात्रियों ने बताया कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 05263 कटिहार-समस्तीपुर ट्रेन पर चोर ने चलती ट्रेन में एक व्यक्ति का बैग लेकर भागने की कोशिश किया तो लोगों ने उसे देख लिया. पकड़ने का प्रयास किया तो चोर अपनी जान जोख़िम में डालकर गेट के सहारे चलती ट्रेन की खिड़की पर लटक गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.