भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और छिनतई की घटना के अभियुक्त मो. सागर को पकड़ने गई पुलिस पर अभियुक्त के परिजनों ने हमला कर दिया। अभियुक्त की मां और तीन बहनों ने पुलिस के साथ मारपीट की, हथियार छीनने का प्रयास किया और अभियुक्त को छुड़ाकर ले गई। घटना बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। घटना को लेकर थाना में पदस्थापित एसआई नईम अहमद ने तातारपुर थाने में अपने बयान पर केस दर्ज कराया है। बयान में यह बताया है कि आरोपियों ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अभियुक्त की मां मुन्नी खातून, बहन सीमा, जूली और पकिया को अभियुक्त बनाया गया है।
भाग रहे अभियुक्त को पकड़कर थाना लाने के दौरान हुई घटना दारोगा ने बताया है कि पहले के कांड के अभियुक्त मो. सागर को पकड़ने गई टीम को देख वह भागने लगा। उसे खदेड़कर पुलिस जवानों ने पकड़ लिया और उसे अपने साथ थाना लेकर जाने लगे। छावनी कोठी से गोलाघाट निकलने वाले मोड़ पर अभियुक्त की मां और तीन बहनें आ गईं। उन्होंने पुलिस वालों का रास्ता रोक लिया और हमला कर दिया। दारोगा के गले में हाथ डालकर टी-शर्ट फाड़ दिया और सहयोगी से हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया। महिलाओं ने अभियुक्त को छुड़ाकर वहां से भगा दिया। अभियुक्तों पर दर्ज केस में सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा भी लगाई गई है। तातारपुर थानेदार प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।