सीतामढ़ी। बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव से मंगलवार रात 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने में पुलिस ने आरोपी को कटिहार से गिरफ्तार कर लिया है। व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बुधवार को कटिहार जिले के फल्का थाना के सौहथा गांव से आरोपी युवक रघुवंश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधायक ने पुलिस से शिकायत की कि वाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपए देने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर विधायक, उनके निजी सचिव और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गयी। सूचना पर पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच की और कटिहार के फल्का थाना क्षेत्र के सौहथा गांव में छापेमारी कर आरोपी रघुवंश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल की जांच में व्हाट्सएप कॉल करने की पुष्टि हुई है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि विधायक के मोबाइल नंबर पर मंगलवार रात 7 बजकर 50 मिनट में वॉट्सएप कॉल आया था। इसमें 25 लाख की रंगदारी मांगी गई। विधायक का उक्त मोबाइल उनके निजी सचिव अभिराम पांडे के पास रहता है।