भागलपुर : नवगछिया की परबत्ता पुलिस ने मोबाइल से फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर परिवार के सदस्य को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गरैया निवासी आशीष कुमार (पिता मनोज शाह) और सुजीत कुमार (पिता अनिल दास) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।
एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि दो अक्टूबर को रंजीत कुमार साहू (पिता राम रतन शाह) ने लिखित आवेदन दिया था कि रात करीब दो बजे अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।