बिहार में अंचल अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे. सरकार की तमाम कोशिश विफल हो जा रही, लेकिन दाखिल खारिज केस को निबटाने में अंचल अधिकारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक महिला अंचल अधिकारी के खेल को पकड़ा. महिला सीओ पांच महीने से अधिक समय से दाखिल खारिज के आवेदन को दबाकर बैठी थी. एसीएस की समीक्षा में मामला पकड़ा गया. इसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने महिला अंचल अधिकारी चेतावनी दिया है.
दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 17 सितंबर 2024 को समीक्षा की थी. इस दौरान कैमूर जिले के भगवानपुर के अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी का प्रदर्शन खराब पाया गया . इसके बाद विभागीय स्तर पर आरोप पत्र गठित की गई. अंचल अधिकारी अपर्णा कुमारी के खिलाफ दाखिल खारिज आवेदन को 158 दिनों तक लंबित रखने, समेत कई गंभीर आरोप लगे थे.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कैमूर जिले के भगवानपुर के अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी से इस लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण की मांग की. महिला अधिकारी ने जो जवाब दिया वो संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके बाद राजस्व विभाग ने महिला सीओ अपर्णा कुमारी को चेतावनी का दंड दिया है. इसी के साथ विभागीय कार्यवाही को समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है.