मानसिक रूप से बीमार टीचर का कारनामा, बिना कोई वजह छात्राओं को पीट-पीट कर किया अधमरा; जमकर किया बबाल
बिहार के मुंगेर से एक अचंभित कर देना मामला है। जहां एक शिक्षिका के द्वारा कक्षा 9 की छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की गई है। यह मामला मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीखाडीह का है। वहीं घटना के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल शिक्षिका को क्लास लेने से रोकते हुए विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीखाडीह विज्ञान की शिक्षिका निभा कुमारी क्लास नाइन में छात्राओं को पढ़ा रही थी। इसी बीच बिना गलती के शिक्षिका निभा कुमारी ने छ: छात्राओं को डस्टर से मारने लगी। एक छात्रा आरती कुमारी को डस्टर फेंक कर मारी जो उसके आंख पर जा लगी। जिसमें उसका आंख बाल बाल बच गया लेकिन चेहरे पर सूजन आ गई है। वहीं पांच छात्राओं को भी डस्टर से एवं थप्पड़ से बड़ी बेरहमी से पिटाई करने लगी।
वहीं, इस पिटाई की वजह से छात्राओं के शरीर पर काले काले निशान हो गए है। इतना ही नहीं जब इस मामले को लेकर अभिभावक स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका के द्वारा उनलोगो के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। उसके बाद इस संबंध में छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इधर, मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार विद्यालय पहुंच कर जानकारी ली। पिटाई की शिकार छात्रा खुशबू कुमारी, अंकिता कुमारी, राधा कुमारी, पूजा कुमारी के ने बताया कि निभा कुमारी विज्ञान की शिक्षिका हैं। बगैर कोई गलती किए शिक्षिका ने बेरहमी से हमलोगों के साथ मारपीट की। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही इसके बारे में जानकारी मिली तो वह विद्यालय पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी लिए। उक्त शिक्षिका को विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के समक्ष कड़ी फटकार लगाई गई तथा उनके खिलाफ जो भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.