भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी को प्रपोज करने वाली अभिनेत्री ने इस भारतीय क्रिकेटर को बताया एक्स बॉयफ्रेंड; जानें नाम

GridArt 20231201 212610160

भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज करने वाली विवादित एक्ट्रेस पायल घोष आए दिन अपने विवादित बयान देती रहती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं। इस बार भी उनके सुर्खियों में आने की वजब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ही हैं। इस बार एक्ट्रेस ने शमी को लेकर नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों को लेकर एक्स पोस्ट किए हैं। पायल घोष ने एक और अपने प्यार का फिर ऐलान किया है तो वहीं दूसरी ओर एक पूर्व क्रिकेटर पर आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप का दबा हुआ मामला फिर उठाया है। एक्ट्रेस के एक्स पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इरफान पठान को लेकर बोलीं पायल घोष

‘प्रायणम’ और ‘ऊसारवेली’ में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस पायल घोष ने कहा कि सांसद गौतम गंभीर उन्हें लगातार फोन करते थे और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ही वह इकलौते व्यक्ति हैं, जिनसे वह प्यार करती थी। पायल ने एक्स पर पोस्ट्स की एक सीरीज में लिखी, ‘गौतम गंभीर मुझे लगातार मिस कॉल देते थे और ये बात इरफान पठान बहुत अच्छी तरह से जानते थे। वो मेरी हर कॉल चेक करते थे। उन्होंने ये बात युसूफ भाई, हार्दिक – कुणाल पांड्या को भी बताई थी, जब मैं इरफान से मिलने पुणे गई थी, वहा उस वक्त बड़ौदा का घरेलू मैच चल रहा था।’

इरफान से हुआ था ब्रेकअप

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मेरे पीछे गौतम गंभीर और अक्षय कुमार सब पड़े हुए थे, लेकिन मैं प्यार सिर्फ इरफान पठान से करती थी। मुझे उसके अलावा कोई और दिखता नहीं था और मैं इरफान को सबके बारे में बोलती भी थी, सबके मिस कॉल दिखाती थी, मैंने बस इरफान पठान से ही प्यार किया और किसी से भी नहीं।’ पायल ने आगे लिखा, ‘हमारा ब्रेकअप होने के बाद… मैं बीमार पड़ गई… मैं सालों तक काम नहीं कर पाई… लेकिन, वह इकलौता लड़का था, जिससे मैंने प्यार किया था… उसके बाद मैंने कभी किसी से प्यार नहीं किया।’

उन्होंने कहा, ‘अरे इरफान कब तक मुंह पर दही जमाके रखोगे… कभी तो मेरे काम आओ।’ पायल ने लिखा, ‘इरफान मेरा बॉयफ्रेंड था.. हम 2011 से डेट कर रहे थे और इसने शादी 2016 में किया…।’

अनुराग कश्यप पर लगाए संगीन आरोप

2020 में पायल ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के बारे में बात की थी। उन्होंने दावा किया था कि अनुराग ने 2014 में उनके सामने कपड़े उतारे थे और छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। हालांकि, कश्यप ने पायल द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने एक बार फिर कश्यप के खिलाफ कहा, ‘लेकिन, एक बात और भी है, अनुराग कश्यप ने मेरा रेप रिया था। लेकिन, अक्षय कुमार ने कभी भी मेरे साथ कोई बदतमीजी नहीं की, इतना बड़ा स्टार है वो, मैं हमेशा उसकी रिस्पेक्ट करती रहूंगी। अनुराग कश्यप तो अक्षय के पैर की जूती भी नहीं है।’

पहले किए थे ये ट्वीट

बता दें, इससे पहले पायल घोष ने शमी का नाम लेते हुए एक धमाकेदार एक्स पोस्ट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शमी तुम अपना अंग्रेजी सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं।’ एक्ट्रेस पायल घोष का ये ट्वीट झट से वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जो फिर से शमी के लिए ही है। उन्होंने लिखा, ‘मोहम्मद शमी सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आप मुझसे किस तरह का नैतिक समर्थन चाहते हैं। हमें पहले फाइनल में जगह बनानी है और मैं चाहता हूं कि आप हीरो बनें।’ बाद में एक्ट्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। 2 नवंबर से शुरू हुआ ये ट्वीट का सिलसिला चलता ही जा रहा है। शमी की ओर से तो इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है, लेकिन फैंस को ये काफी मजेदार लग रहा है।

इस वजह से चर्चा में रहीं पायल घोष

पायल घोष तब चर्चा में आईं जब उन्होंने खुलकर अनुराग कश्यप पर आरोप लगाए थे। उन्होंने खुलासा किया था कि अनुराग कश्यप ने उनको सेक्शुअली असॉल्ट किया है। इस मामले को लेकर वो कोर्ट में पहुंची थीं। ये मामला काफी तूल पकड़ा था और अनुराग कश्यप को सामने आकर इस मामले पर सफाई देनी पड़ी थी। इतना ही नहीं पायल के इस मामले को उठाने के बाद कई और एक्ट्रेसेज ने भी अनुराग के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

पॉलिटिक्स में रखा कदम

अनुराग कश्यप वाले मामले के तूल पकड़नेके बाद एक्ट्रेस पायल घोष ने राजनीति में भी कदम रखा। उन्होंने रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ज्वाइन की। पायल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हम मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। वैसे बता दें, मोहम्मद शामी की शादी हसीन जहां से हुई थी, दोनों का एक बच्चा है। शादी के बाद हसीन ने क्रिकेटर पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए थे। दोनों के बीच का विवाद खबरों में बना रहा था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.