Poonam Pandey की मौत की अफवाह फैलाने वाली एजेंसी ने मांगी माफी

Poonam Pandey Actress

 मॉडल व अभिनेत्री Poonam Pandey की मौत की फर्जी खबर फैलाने वाली एजेंसी श्बांग ने माफी मांगी है। इंस्टाग्राम पर साझा किए बयान में एजेंसी ने कहा कि Poonam Pandey की मौत की अफवाह उड़ाने का मकसद सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।

फैलाई गई थी मौत की फर्जी खबर

मालूम हो कि शुक्रवार को पूनम की सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की फर्जी खबर फैलाई गई थी। लेकिन अगले ही दिन पूनम ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनकी मौत नहीं हुई है, बल्कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया।

मौत की फर्जी खबर पर पूनम पांडे ने क्या कहा था?

मौत की फर्जी खबर पर इंटरनेट मीडिया पर किरकिरी होने के बाद पूनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ाओ, मुझसे नफरत करो, लेकिन कम से कम जिसे आप प्यार करते हैं उन्हें बचाएं।

गिरफ्तारी की मांग

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के एक इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मौत की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में पूनम पांडे की गिरफ्तारी की मांग की है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.