पटना: बिहार में सुखाड़ को लेकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने मलहम तो अभी तक नहीं लगाया लेकिन उनके जख्मों को अपने बयानों से जरूर कुरेद दिया. दरअसल, बारिश नहीं होने से परेशान किसानों को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसपर भी राजनीति करनी शुरू कर दी. कृषि मंत्री ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा कि ”बीजेपी के साथियों से आग्रह किया है कि एक बार पूजा-पाठ करा दें जिससे बिहार में बारिश हो जाए, लेकिन वो सुन ही नहीं रहे.”
कृषि मंत्री ने कहा कि जितना किसान परेशान है उतना ही सरकार भी किसानों के पीछे खड़ी है. बिहार के खजाने पर सबसे पहला अधिकार है तो वो किसानों का है. किसान ईश्वर स्वरूप है. हमने भाजपा के मित्रों से कई बार कहा है कि बारिश नहीं हो रही तो पूजा पाठ करा दें. इतना मंदिर मस्जिद करते हैं. वो सुन ही नहीं रहे।
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि अभी किसानों को सरकार से राहत के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा. मौसम वैज्ञानिकों ने इस सप्ताह में बारिश की संभावना कही है. ऐसे में हम इंतजार कर रहे हैं. अगले आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं होती है, तभी किसानों के लिए फैसले लेंगे।