रेलवे स्टेशन में अनाउंसमेंट सिस्टम को किया जा रहा बेहतर
भागलपुर रेलवे स्टेशन में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को बेहतर करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी स्टेशन में 15 पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था है। जिसे उन्नत कर इनकी संख्या तीन गुनी की जा रही है। रेलवे के आईटी से जुड़े कर्माचारियों ने बताया कि स्टेशन में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की कमी के कारण सूचना यात्री तक नहीं पहुंच पाती है। जानकारी सभी तक पहुंचे इसके लिए काम किया जा रहा है। शुक्रवार को पीएएस को लेकर प्लेटफार्म एक पर कर्मचारी तार फिटिंग का काम करते रहे। नए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज पर लगना है। इसे लेकर योजना बनाई गयी थी। जिसपर काम शुरू कर दिया गया है।