जन्मी बच्ची में थी कमी! तो उसे पालने में छोड़ गया कोई, नाम मिला ‘कृष्णा’

GridArt 20230906 222035323

भागलपुर. पूरे देश में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है. भागलपुर के भी कई मंदिरों में लड्डू गोपाल के जन्म की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन, इसी बीच ऐसी घटना घटी जो शहर में चर्चा का विषय बन गई. दरअसल, रामानन्दी देवी हिन्दू अनाथालय में कोई नवजात को पालने में छोड़ गया. अनाथालय में एक पालना लगा है, जहां लिखा है कि ”आप बच्चों को फेंकें नहीं, यहां छोड़ जाएं. उसकी देखभाल हम करेंगे”.

भागलपुर में यह 98 साल पुराना अनाथालय है, जिसमें कुछ सालों पहले ही पालना लगाया गया है. अब तक उस पालने में 14 बच्चे सुरक्षित मिल चुके हैं, जिसकी देखभाल अनाथालय के लोग कर रहे हैं. जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर इस अनाथालय में एक बच्ची को किसी ने पालने में छोड़ दिया था. इसके बाद विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय के कर्मियों ने बच्ची का नाम कृष्णा रखा है।

बच्ची का नाम रखा कृष्णा

हिंदू देवी अनाथालय की कर्मी अनुश्री ने बताया कि जन्म लेने के कुछ ही देर बाद बच्ची को लाकर यहां छोड़ा गया है. आज जन्माष्टमी है, इसलिए हम लोगों ने उसका नाम कृष्णा रखा है. फिलहाल, बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है. उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध भी किया कि नवजात को इधर-उधर न फेकें. उसे हिंदू अनाथालय के बाहर लगे पालने में छोड़कर जाएं, उसकी देखभाल हम लोग करेंगे।

बच्ची में शौच नली नहीं थी

वहीं अनाथालय के सचिव शारजानंद मिश्रा ने बताया कि यहां पर कई नवजात बच्चे-बच्चियों को लोग छोड़ जाते हैं. हम लोग चाहते हैं कि कोई बच्चों को फेंके नहीं. अनाथालय के पालने में छोड़कर जाएं. यहां मौजूद सभी सहकर्मी कोऑर्डिनेटर, नर्स, डॉक्टर उसका ख्याल रखते हैं. कल जो नवजात बच्ची आई, उसकी शौच की नली नहीं थी, इसलिए इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हम लोगों ने उसका नाम कृष्णा रख दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.