भागलपुर। ममेरी बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे भाई का बैग चोर ने उड़ा लिया। घटना को लेकर बांका जिले के अमरपुर के रहने वाले शख्स अमरजीत कुमार ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि ममेरी बहन की शादी एक विवाह भवन में थी। वहीं से उसका बैग चोरी हो गया। उनका कहना है कि बैग में मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, कार की चाबी, आधार, घर की चाबी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सात हजार रुपये नगद आदि था। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बैग चोरी होने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करने की कोशिश की गई।