Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बरातियों को बिरयानी में नहीं मिली लेग पीस जमकर चले लात घुसे, दूल्हे को भी जमकर पीटा

ByRajkumar Raju

जून 26, 2024
Chicken Biryani jpg

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं और लात-घूसों से हमला कर रहे हैं. हंगामा होते देख वहां पर काफी चीख पुकार भी मच गई. दरअसल ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के नवाबगंज के सरताज मैरिज हाल का बताया जा रहा है.

जहां पर शादी के दौरान जब खाना खाया जा रहा था, उस दौरान बिरयानी में लेग पीस नहीं निकला. इस पर बारातियों ने आपत्ति जताई, जिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष से कुछ अपशब्द बोल दिया. ऐसे में वहां पहले कहासुनी हुई, फिर बवाल शुरू हो गया. दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. बाराती और घाराती आपस में भिड़ गए. यह देख दूल्हा भी लड़ाई में कूद पड़ा और उसने शादी से ही इंकार कर दिया.

दूल्हे के शादी से इंकार करने पर बारात में एकदम से सन्नाटा पसर गया. फिर क्या था लड़की पक्ष के लोग लड़के पक्ष को मनाने लगे, जिसके बाद लड़के पक्ष ने शादी करने पर हामी भरी. फिर जाकर दोनों की शादी हुई और दूल्हा, दुल्हन को विदा कराकर अपने घर ले गया.

आधे घंटे तक चलता रहा हंगामा

वहीं लोगों की मानें तो करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस बीच पुलिस को बुलाने की भी बात हुई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई. इस मामले में थाने में शिकायत नहीं की गई. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा शिकायत नहीं की गई है. वायरल वीडियो कि उनका जानकारी नहीं है. अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.