138 टी-20 मैच खेल चुका बल्लेबाज बना गतिमान मयंक यादव का पहला शिकार, युवा बॉलर का मास्टर प्लान कर गया काम

GridArt 20241006 215715052

इंटरनेशनल क्रिकेट में मयंक यादव ने अपना पहला शिकार कर दिया है। मयंक ने बांग्लादेश के उस बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई है, जो इस फॉर्मेट में 138 मैचों का अनुभव रखता है। मयंक का मास्टर प्लान महमूदुल्लाह के खिलाफ पूरी तरह से काम आया और वह दिग्गज बल्लेबाज को फंसाने में सफल रहे। मयंक ने अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और छह की छह गेंदें डॉट फेंकी।

महमूदुल्लाह बने मयंक का पहला शिकार

मयंक यादव ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की। युवा फास्ट बॉलर ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका और अपनी गति से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आए। पहले ओवर में बेहतरीन बॉलिंग का इनाम मयंक को दूसरे ओवर में मिला। महमूदुल्लाह मयंक के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन तेज गेंदबाज ने चतुराई दिखाते हुए बॉल को ऑफ स्टंप से बाहर फेंक दिया। मयंक का यह प्लान पूरी तरह से काम कर गया और गेंद महमूदुल्लाह के बल्ले का भारी किनारा लेकर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में समां गई।

खास लिस्ट में जुड़ा मयंक का नाम

मयंक यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन फेंका। मंयक भारत की ओर से डेब्यू मुकाबले का फर्स्ट ओवर मेडन डालने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। मयंक से पहले अजित आगरकर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और अर्शदीप सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला ओवर मेडन डाला था।

वरुण-अर्शदीप ने बरपाया कहर

तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहले साबित हुए। वरुण ने अपने चार ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट चटकाए। वरुण ने तौहीद ह्रदोय, जेकर अली और रिशाद हुसैन को पवेलियन की राह दिखाई। वरुण के अलावा अर्शदीप सिंह भी नई गेंद से काफी कारगर रहे और उन्होंने पहले दो ओवरों में बांग्लादेश को दो बड़े झटके दिए। अर्शदीप ने परवेज हुसैन और लिटन दास को चलता किया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.