Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BPSC से मिली सबसे बड़ी खबर, रिजल्ट हुआ तैयार, आज से ही शुरू होगी प्रक्रिया

ByLuv Kush

नवम्बर 12, 2024
IMG 6984 jpeg

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए TRE 3 के रिजल्ट को लेकर सबसे बड़ी खबर आ गयी है. BPSC सूत्रों से बड़ी खबर मिली है. TRE 3 के रिजल्ट की प्रक्रिया आज यानि 12 नवंबर की रात से ही शुरू हो जायेगी.

आज जारी होगा रोस्टर

बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए बिहार लोकसेवा आयोगा (BPSC) ने इस साल जुलाई महीने में ही परीक्षा ली थी. हालांकि इससे पहले मार्च में भी परीक्षा ली गयी थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण उसे रद्द करना पड़ा था. शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था.

बीपीएससी से मिली जानकारी के मुताबिक आज रात वेबसाइट पर नियुक्ति के लिए रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी कैटेगरी और विषयवार सभी रिक्तियां देख पायेंगे. लेकिन अभी सिर्फ दो ही कैटगरी का रोस्टर जारी किया जायेगा. बिहार लोकसेवा आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज रात क्लास एक से पांच और 6 से 8 तक का ही रोस्टर जारी किया जायेगा.

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का फिलहाल रोस्टर नहीं

बीपीएससी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग से माध्यमिक औऱ उच्च माध्यमिक यानि क्लास 9 से 10 और क्लास 11-12 का रोस्टर नहीं मिला है. लिहाजा इन दो कैटगरी का रोस्टर जारी नहीं किया जायेगा.

इस दिन आयेगा रिजल्ट

बीपीएससी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्लास एक से पांच और क्लास 6 से 8 का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. इन दोनों कैटगरी का रिजल्ट बन कर तैयार है. 15 या 16 नवंबर को दोनों कैटगरी का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. आयोग ने फिलहाल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिजल्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

बता दें कि बीपीएससी तीसरे चरण की भर्ती के तहत, कुल 86 हजार 474 पदों पर बहाली की जाएगी. बीपीएससी टीआरई 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं है. इस भर्ती के लिए कुल 4.63 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें पहली से पांचवीं क्लास के लिए 1.03 लाख, छठी से आठवीं तक के लिए 1,42,420 और नौवीं व दसवीं के लिए कुल 1,02450 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *