Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उड़ गई नीली चिड़िया, बदल गई Twitter की पहचान, रीब्रांडिंग के बाद अब नाम और लोगो बदलकर हुआ X

BySumit ZaaDav

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230724 190205569

ट्वीटर की पहचान से जुड़ी नीली चिडिया अब उड़ चुकी है. सालों से कंपनी के साथ जुड़ी हुई ये पहचान अब बदल गई है. एलन मस्क ने ट्विटर की ब्रांड इमेज और लोगो बदलकर X कर दिया है, जिसके बाद ट्विटर पर अब कंपनी के प्रोफाइल में X दिखाई दे रहा है।

इसके बाद जब यूजर्स ट्विटर ओपन करेंगे, तो सीधा X Logo के साथ ट्विटर ओपन होगा, जहां Bird logo की जगह पर अब X नजर आ रहा है. इसकी एक झलक ट्विटर के हेडक्वार्टपर पर भी दिखी थी. एलन ने X.com को सीधा Twitter.com से जोड़ दिया है. यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

एलन मस्क ने कहा कि हम Twitter की रीब्रांडिंग करने जा रहे हैं. अब ट्विटर का Logo बदलकर Bird से X कर दिया जाएगा. इसे आज ही (24 जुलाई) को लाइव किया जाएगा. बता दें, ट्विटर के लोगो को बदलने से पहले ही मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी है. उन्होंने प्रोफाइल पिक में ‘X’ लोगो लगाया है. मस्क ने एक वीडियो को भी पिन किया है, जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है. X एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो सब कुछ डिलीवर कर सकता है. पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *