टक्कर के बाद नाव पलटी, बाल बाल बचे 25 शिक्षक

Naw paltiNaw palti

पश्चिम चंपारण। उत्तरी पटजिरवा पंचायत के पुजहां घाट पर सोमवार की सुबह गंडक नदी में शिक्षकों से भरी नाव अनियंत्रित होकर दूसरी नाव से टकरा गई। इससे नाव पर सवार 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत 30 लोग नदी में डूबने लगे।

चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने सभी लोगों को बांस, रस्सी और गमछा आदि के सहारे नदी से निकाला। डूबने वाले में चार शिक्षकों की हालत नाजुक है। इनमें एमएसआई, श्रीनगर स्कूल की शिक्षिका आभा कुमारी, यूएचएस स्कूल की प्रतिमा कुमारी, लक्ष्मण कुमार भारती व संतोष कुमार शामिल हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि सरकारी कर्मियों को पोषक क्षेत्र में सुरक्षित आवासन करने का प्रावधान है।

नदी में उफान के समय नाव का परिचालन प्रतिबंधित है। ऐसे में नाव से आना-जाना विधि सम्मत नहीं है। बीईओ कृष्णनंदन राव ने बताया कि चार को छोड़कर अन्य शिक्षकों की स्थिति सामान्य है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp