Bihar

दशहरा का मेला घूमने निकले दो दोस्तों का आहर से मिला शव

भोजपुर के आरा में दो दिन पहले दशहरा का मेला घूमने निकले दो दोस्तो का शव सोमवार को आहर से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों की बाइक भी आहर से ही बरामद की गई है। दोनो लड़कों का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि दोनों की हत्या की गई है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरिया गांव की है।

मृतकों की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बरतीयर गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान संतोष कुमार राय का 25 वर्षीय बेटा रोशन कुमार के रूप में हुई है जो, वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोती झील के पास अपने मकान में रहता था जबकि दूसरा मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव निवासी संतोष सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार है। रजनीश भी टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।

बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त दो दिन पहले घर से यह कहकर निकले थे कि मेला घूमने जा रहे हैं लेकिन वापस घर नहीं लौटे। दोनों के नहीं लौटने पर परिजन अनहोनी की आशंका से सहमें हुए थे और संभावित जगहो पर दोनों को तलाश कर रहे थी। इसी बीच सोमवार को चवरिया गांव स्थित आहर के पानी में लोगों ने दोनों के शव को देखा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

उधर, घटना की सूचना मिलते हैं नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं एफएसएल की टीम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास