भोजपुर के आरा में दो दिन पहले दशहरा का मेला घूमने निकले दो दोस्तो का शव सोमवार को आहर से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों की बाइक भी आहर से ही बरामद की गई है। दोनो लड़कों का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि दोनों की हत्या की गई है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरिया गांव की है।
मृतकों की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बरतीयर गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान संतोष कुमार राय का 25 वर्षीय बेटा रोशन कुमार के रूप में हुई है जो, वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोती झील के पास अपने मकान में रहता था जबकि दूसरा मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव निवासी संतोष सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार है। रजनीश भी टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त दो दिन पहले घर से यह कहकर निकले थे कि मेला घूमने जा रहे हैं लेकिन वापस घर नहीं लौटे। दोनों के नहीं लौटने पर परिजन अनहोनी की आशंका से सहमें हुए थे और संभावित जगहो पर दोनों को तलाश कर रहे थी। इसी बीच सोमवार को चवरिया गांव स्थित आहर के पानी में लोगों ने दोनों के शव को देखा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
उधर, घटना की सूचना मिलते हैं नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं एफएसएल की टीम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।