छपरा में दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक की बगीचे से मिली लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

IMG 5514 jpegIMG 5514 jpeg

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर काफी खून फैला हुआ था. वहीं शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं.

दो दिन से लापता शख्स की मिली लाश : मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गलिमापुर गांव निवासी स्वर्गीय कपिल देव सिंह के 75 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह के रूप में की गई है. जैसे ही घर वालों को इसकी सूचना मिली कि घर के समीप बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. भागे-भागे परिवार वाले वहां पहुंचे तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

ईंट भट्ठा संचालक की मौत से हड़कंप: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव में उनका ईंट भट्ठा चलता था. बीते 12 अक्टूबर दशहरा के दिन वह देर संध्या घर से बोलकर निकले थे कि वह ईंट भट्ठा पर जा रहे हैं, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे तो उन लोगों ने समझा कि वह ईंट भट्ठा पर ही सो गए होंगे.

“फिर सुबह में जब घर नहीं पहुंचे तो बताया गया कि वह ईंट भट्ठा पर पहुंचे ही नहीं है. जिसके बाद हम लोग उनकी खोजबीन में लगे थे. तभी आज सुबह शौच करने जा रही गांव की महिलाओं के द्वारा इसकी सूचना दी गई कि बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है. वहीं घटना स्थल पर खून फैला हुआ था.”मृतक के परिजन

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: परिजनों का कहना है कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि लाठी-डंडे या रॉड से मारपीट कर उनकी हत्या की गई है. वहीं शव को मोटरसाइकिल से लाकर बगीचे में फेंक दिया गया है. क्योंकि उनके पैर में साइलेंसर से जलने का निशान भी है. उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ दुश्मनी थी. उन्हें अंदेशा है कि उन लोगों के द्वारा ही देर शाम उनका अपहरण किए जाने के बाद मारपीट कर हत्या कर शव को घर के समीप बगीचे में फेंका गया है.

“इस मामले की जांच की जा रही है कि उनकी किसी से दुश्मनी थी और दुश्मनी में हत्या की गई है. पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करेगी.”उदय कुमार,थाना प्रभारी एकमा

Related Post
Recent Posts
whatsapp